जब हम पढ़ाई कर रहे थे तब एग्ज़ाम हॉल में एग्ज़ाम देते वक़्त सभी इस आस में रहते थे कि कैसे भी करके बगल वाले की कॉपी में झांकने को मिल जाये. पर कभी-कभी ऐसे टीचर्स ड्यूटी पर आ जाते थे कि झांकना, तो दूर आंखें उठा कर देखने में भी डर लगता था. ऐसे टीचर्स के सामने पेपर देने में जो हालत ख़राब होती थी न, बस पूछो ही मत भाई. अब हमारे टीचर्स जैसे थे, थे पर दुनिया में कुछ ऐसे टीचर्स भी हैं, जिन्होंने नक़ल रोकने के लिये साम, दाम, दंड, भेद सब अपना लिए मगर नक़ल नहीं होने दी.
नक़ल रोकने के लिये इन 17 टीचर्स ने जो ट्रिक्स अपनाईं वो देख कर बोलोगे, गुरु... गुरु होता है बॉस!