अगर आप कॉमर्स के स्टूडेंट है तो यह आर्टिकल आपके लिए है | आज हर कंपनी और संस्था को अपने लेनदेनों का ब्यौरा रखने के लिए CA की आवश्यकता होती है | अपनी कंपनी को सुचारू रूप से चलाने ले किये हर कंपनी या संस्था द्वारा CA को भारी सैलरी दी जाती है | अगर आप अपने भाई-बहन या बेटे-बेटी को CA बनवाना चाहते है तो अपनी सोच को हमारा सलाम | सीए को जीरो इन्वेस्टमेंट कोर्स माना जाता हैं और इसमें कम लागत और अधिक मुनाफा होता है |

Third party image reference
क्या होता है काम :
सीए का काम वित्तीय लेखा-जोखा तैयार करना, वित्तीय सलाह देना, एकाउंट का विश्लेषण करना, और टैक्स सम्बन्धित सभी कार्य करना होता हैं |
योग्यता :
- सीए बनने के लिए आपको बारहवीं ( साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स में से किसी भी एक स्ट्रीम से ) में कम से कम 50 प्रतिशत प्राप्तांक प्राप्त करने होते है या आप कॉमर्स से स्नातक हो सकते है |
- बारहवीं पास उम्मीदवार को फाउंडेशन परीक्षा पास करनी होती हैं | लेकिन कॉमर्स से स्नातक उम्मीदवार को फाउंडेशन परीक्षा पास नहीं करनी होती हैं |

Third party image reference
परीक्षा का प्रारूप :
- फाउंडेशन परीक्षा में कुल चार पेपर होते हैं, जिसमें दो पेपर सब्जेक्टिव और दो पेपर ऑब्जेक्टिव हैं |
- परीक्षा कुल 400 अंकों के लिए होती है|
- फाउंडेशन परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को कुल 50 फ़ीसदी अंक लाने आवश्यक हैं | वहीं प्रत्येक विषय में 40 अंक होने चाहिए| चार विषयों में से किसी भी एक विषय में 40 से कम अंक आने पर छात्र को अनुत्तीर्ण माना जाएगा|
- इस परीक्षा को पास करने के बाद छात्र चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) कोर्स में एडमिशन पा लेते हैं |

Third party image reference
अवसर :
- सीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद आपको आसानी से मल्टीनेशनल कंपनी में चार्टर्ड अकाउंटेंट की जॉब मिल जाती है | वहीं देश-विदेश की कंपनियों में फाइनेंस, एकाउंट्स एवं टैक्स डिपार्टमेंट में फाइनेंस मैनेजर, एकाउंट्स मैनेजर, फाइनेंशियल बिजनेस एनालिस्ट, ऑडिटिंग/इंटरनल ऑडिटिंग, स्पेशल ऑडिट्स सहित चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, सीईओ, फाइनेंस डायरेक्टर, फाइनेंशियल कंट्रोलर, चीफ अकाउंटेंट, चीफ इंटरनल ऑडिटर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर काम कर सकते हैं | यही नहीं, सीए के लिए खुद की प्रैक्टिस की जा सकती है |
- जहां तक नौकरी का सवाल है तो देश में जितने भी फाइनेंशियल सेक्टर हैं, वहां सीए के लिए संभावनाएं हैं | एक चार्टर्ड एकाउंटेंट को काम की कभी कमी नहीं पड़ती हैं |
- आजकल स्कूल, कॉलेज और छोटे व्यापारी भी अपने व्यापार का लेखा रखने के लिए CA रखते है |

Third party image reference
वेतन :
चूँकि सीए का काम बहुत मेहनत और जिम्मेदारी वाला होता है और व्यवसाय की रीड की हड्डी CA के हाथ में होती है | इसी वजह से उसे दिन के 9 से 10 घंटे काम करना पड़ता है | सीए को जूनियर लेवल पर 20 से 30 हजार रुपए प्रतिमाह और सीनियर लेवल पर 50 से 60 हजार रुपए प्रतिमास मिलते हैं | दो-तीन वर्ष का अनुभव रखने वाले सीए को 80 हजार से 1 लाख रुपए प्रतिमाह के करीब मिल सकते हैं |